कोंडागांवबस्तर

छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग बरामद

जगदलपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस ने कथित तौर पर नक्सलियों द्वारा बिछाये गये बारूदी सुरंग को निष्क्रिय कर दिया है. कोंडागांव जिला पुलिस ने बस्तर संभाग में लगातार आत्मसमर्पण से बौखलाए नक्सलियों द्वारा आक्रामक उपस्थिति दर्ज कराने एवं सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछाई गई 15 किलो वजनी बारूदी सुरंग बरामद करने में सफलता हासिल की है.

कोंडागांव एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि गोलावंड बेस कैम्प से पुलिस की संयुक्त टीम ढोलमुंदरी की ओर सघन गश्त के लिए रवाना की गई थी. इसी दौरान पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से कैम्प से लगभग पांच किलोमीटर दूर झाड़ के समीप सड़क किनारे काला-लाल रंग का इलेक्ट्रिक वायर दिखाई देने पर बारीकी से चेकिंग की गयी, जिसमें 15 किलो का एक टिफिन प्रेशर बम, डेटोनेटर एवं बिजली का वायर बरामद किया गया.

सुरक्षा के मद्देनजर उक्त टिफिन प्रेशर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस बल की मुस्तैदी एवं सतर्कता से पुलिस व सुरक्षा कमर्चारियों को भारी नुकसान से बचा लिया गया.

error: Content is protected !!