रायपुर

ITBP जवान ने आत्महत्या की

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, आईटीबीपी के एक जवान ने मंगलवार शाम अपने कैंप में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक मूलत: कर्नाटक के बागलकोट जिले के पिठार, निलांगर निवासी 29 वर्षीय बिट्टल पीके 38वीं बटालियन आईटीबीपी में पदस्थ थे. एक साल से वे खरोरा में थे. मंगलवार दोपहर वे ड्यूटी करने के बाद अपने कैंप में चले गए. उसके बाद बाहर नहीं निकले.

शाम सवा चार बजे उनके साथ रहने वाले जवान बैरक में गए तो बिट्टल ने खिड़की के राड के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी. उस समय उसकी सांसें चल रही थीं. तत्काल जवानों की मदद से उसे खरोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

खरोरा पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि बैरक की तलाशी लेने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. साथी जवानों ने जानकारी दी कि वे कई दिनों से परेशान थे. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही आईटीबीपी के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.

error: Content is protected !!