कलारचना

srk दो लाख के आसामी!

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बीएमसी ने बॉलीवुड के ‘बादशाह’ को दो लाख का आसामी घोषित कर दिया है. बीएमसी ने गत 13 फऱवरी को शाहरुख खान के घर के पास बने अवैध रैंप को तोड़ दिया था. अब शाहरुख खान से नियमों का हवाला देते हुए बीएमसी को रैंप तोड़ने के खर्चे जोकि करीब दो लाख रुपय है सात दिनों के अंदर जमा करने के निर्देश दिये हैं. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, “हमने रैंप तोड़ने का खर्च जमा करने के लिए नोटिस भेजा है. अगर वह सात दिनों के भीतर भुगतान करने में विफल रहते हैं तो इस राशि को उनके संपत्ति कर में जोड़ दिया जाएगा.” उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान ने अपने घर के पास एक रैंप अवैध रूप से बना रका था जिस पर उनकी वैन खड़ी रही करती थी.

शाहरुख खान को यह नोटिस पांच मार्च को भेजी गई है. जिसके अनुसार शाहरुख खान को सात कार्य दिवसों के अंदर इसे जमा कराना है.

बीएमसी ने इस रकम को शाहरुख खान से वसूलने के लिये कमर कस लिया है. यदि शाहरुख इसे नियत समय में जमा नहीं कराते हैं तो यह रकम उनके संपत्ति कर में जोड़कर वसूल की जायेगी.

error: Content is protected !!