‘भारत की बेटी’ पर जनता को फैसला लेने दें
नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड की बोल्ड ‘जगत जननी’ अनुष्का शर्मा का कहना है कि जनता को यह फैसला लेने दे कि उन्हें वृत्तचित्र ‘इंडियाज डॉटर’ देखना है या नहीं. अनुष्का शर्मा वृत्तचित्र ‘इंडियाज डॉटर’ पर प्रतिबंध लगाये जाने के बजाये इसे दर्शकों के विवेक पर छोड़ देना चाहती है कि वे इस वृत्तचित्र को देखते हैं या नहीं. उल्लेखनीय है कि भारत में 16 दिसंबर, 2012 की सामूहिक दुष्कर्म पर आधारित ब्रिटिश फिल्म निर्देशक लेस्ली उडविन के वृत्तचित्र ‘इंडियाज डॉटर’ के प्रसारण पर रोक लगाने के फैसले पर लोगों की अलग-अलग राय है. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का मानना है कि लोगों को मालूम है कि उन्हें क्या देखना है, इसलिए हर तरह के प्रतिबंध खत्म होने चाहिए. अनुष्का अपनी आगामी फिल्म ‘एनएच10’ के प्रचार के लिए देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद थीं.
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “मैंने वृत्तचित्र ‘इंडियाज डॉटर’ नहीं देखा है. मैं उन चीजों पर टिप्पणी नहीं कर सकती, जिस बारे में लोग बातें कर रहे हैं. लेकिन मैं फिल्मोद्योग के प्रतिनिधि के रूप में आपसे यह खुलकर कह सकती हूं कि आपको यह जनता के विवेक पर छोड़ देना चाहिए.”
अनुष्का ने कहा, “लोगों में इतनी समझ है कि वह अपने फैसले खुद ले सकें..मेरा मानना है कि लोगों को खुद फैसला करने दें.”
नवदीप सिंह निर्देशित ‘एनएच10’ 13 मार्च को रिलीज हो रही है. इससे अनुष्का फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रही हैं.