12वीं की परीक्षा में बिलासपुर का अखिलेश्वर टॉप
रायपुर | संवाददाता: 12वीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पाने वाले बिलासपुर के अखिलेश्वर कश्यप का सपना है कि वह आईआईटी में प्रवेश कर मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई करें.
मूलतः लोरमी निवासी उनके पिता कैलाश कश्यप और मां भगवती कश्यप के लिये यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. पिछले कुछ सालों से बिलासपुर के मंगला इलाके में रहने वाले कैलाश कश्यप को इस बात की उम्मीद थी कि अखिलेश्वर प्रावीण्य सूची में स्थान बनायेंगे क्योंकि दो साल पहले दसवीं की परीक्षा में भी वे टॉपर थे.
बिलासपुर के होलीक्रास में पढ़ने वाले अखिलेश्वर के पिता कैलाश कश्यप बढ़ई का काम करते हैं. उनका कहना है कि अभावों के कारण वे ढंग से पढ़ नहीं पाये और जीवन में बहुत आगे नहीं जा सके. लेकिन अखिलेश्वर के सहारे उन्हें अपने सपनों के सच होने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2013 तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा 2013 के नतीजे मंगलवार को ही आये हैं. हायर सेकेण्डरी स्कूल (12वीं) सर्टिफिकेट परीक्षा में 74.80 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. पिछले वर्ष इस परीक्षा का परिणाम 73.87 प्रतिशत था.
इस वर्ष की हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा में 99.08 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में प्रथम दस स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को एक-एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है.
राज्य शासन द्वारा खेलकूद, स्काउट गाइड, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं तथा साक्षर भारत कार्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ को 12वीं परीक्षा में बोनस अंक देने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में पहली बार इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में 904 विद्यार्थियों को बोनस अंक दिया गया.
हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में दो लाख 44 हजार 230 विद्यार्थी शामिल हुए. इनमें से एक लाख 81 हजार 182 परीक्षार्थी सफल हुए. इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 77.20 तथा बालकों का प्रतिशत 72.87 है. प्रथम श्रेणी में 43 हजार 410, द्वितीय श्रेणी में एक लाख एक हजार 715 तथा तृतीय श्रेणी में 35 हजार 567 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 490 परीक्षार्थियों को पास की श्रेणी उत्तीर्ण घोषित किया गया है. 31 हजार 162 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गयी है. 978 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए तथा एक हजार 032 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल निरस्त किए गए.
इस साल बारहवीं परीक्षा की अस्थायी प्रावीण्य सूची इस प्रकार है-
1. अखिलेश्वर कश्यप, होलीक्रास हायर सेकेण्डरी स्कूल मंगला, बिलासपुर, प्राप्तांक 483/500 (96.60 %).
2. सौरव द्विवेदी, राजकुमार पब्लिक स्कूल विश्रामपुर, सरगुजा, प्राप्तांक 483/500 (96.60 %).
3. शुभम गुप्ता, शकुन्तला विद्यालय रामनगर भिलाई-दुर्ग, प्राप्तांक 479/500 (95.80 %).
4. तुषार, शकुन्तला विद्यालय रामनगर भिलाई-दुर्ग, प्राप्तांक 478/500 (95.60 %).
5. दुर्गा प्रजापति, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरदीबाजार कोरबा, प्राप्तांक 478/500 (95.60 %).
6. प्रगति दुबे, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल, नवापारा राजिम, रायपुर, प्राप्तांक 477/500 (95.40 %).
7. हितेश कुमार, मां बंजारी गुरूकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रावाभांठा रायपुर, प्राप्तांक 477/500 (95.40 %).
8. त्रयंबक बघेल, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धमतरी, प्राप्तांक 476/500 (95.20 %).
9. जया साहू, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सी.जी.ई.बी. कोरबा, प्राप्तांक 475/500 (95 %).
10. प्रेरणा अग्रवाल, महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग, प्राप्तांक 474/500 (94.80 %).
11. जय प्रकाश, के.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बांधापाली रायगढ़, प्राप्तांक 474/500 (94.80 %).
12. अभिषेक कुमार बोरकर, शिवा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैत्री विहार भिलाई-दुर्ग, प्राप्तांक 473/500 (94.60 %).
13. श्री अक्षय कुमार गुप्ता, इंदिरा गांधी मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल सीतापुर सरगुजा, प्राप्तांक 473/500 (94.60 %).
14. देवांशु कुमार कल्याणी, शकुन्तला विद्यालय, रामनगर भिलाई – दुर्ग, प्राप्तांक 472/500 (94.40 %).
15. योगेश देवांगन, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विहार रायपुर, प्राप्तांक 472/500 (94.40 %).
16. संदीप कुमार साहू, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला रायगढ़, प्राप्तांक 472/500 (94.40 %).
17. शुभम शर्मा, हम अकादमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जगदलपुर प्राप्तांक 472/500 (94.40 %).
18. हनी मंगलानी, होली क्रास अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंशन बाड़ा रायपुर, प्राप्तांक 471/500 (94.20 %).
19. डिकेश कुमार कोमा, कालीबाड़ी स्कूल रायपुर, प्राप्तांक 471/500 (94.20 %).
20. अनुष्का ताम्रकार, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेण्ड्रा बिलासपुर, प्राप्तांक 471/500 (94.20 %).
21. आरती, अभिनव बी.एम. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुसौर रायगढ़, प्राप्तांक 471/500 (94.20 %).