राष्ट्र

बीबीसी का वृत्तचित्र यूट्यूब पर अपलोड

नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 की रात चलती बस में एक युवती के साथ हुए रेप की घटना पर आधारित ‘बीबीसी’ के वृत्तचित्र को यूट्यबूब पर अपलोड कर दिया गया है. हालांकि, ‘बीबीसी’ की साइट का कहना है कि ‘बीबीसी आईप्लेयर टीवी प्रोग्राम सिर्फ युनाइटेड किंग्डम में उपलब्ध है.’

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि इस विवादित वीडियो के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए अदालत से आदेश ले लिए गए हैं.

‘इंडियाज डॉटर’ नाम के इस वृत्तचित्र को ब्रिटिश फिल्मकार लेस्ली उडविन ने बनाया है. यह वृत्तचित्र दुष्कर्म के दोषियों में से एक के साक्षात्कार के कारण विवादों में है. पीड़िता को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.

error: Content is protected !!