राष्ट्र

‘केजरीवाल को हटाने की कोशिश’

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: ‘आप’ में संजय सिंह खुलकर केजरीवाल के पक्ष में आ गयें हैं. उल्लेखनीय है कि रविवार को ‘आप’ के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण की केजरीवाल को लिखी एक चिठ्ठी का खुलासा हुआ ता. जिसके बाद से कयास लगाये जा रहें हैं कि पार्टी का अक धड़ा अरविंद केजरीवाल को संयोजक पद से हटाना चाहता है. इसके बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाने की कोशिशें की जा रही हैं. संजय ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “अरविंद केजरीवाल को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाने की कोशिशें की जा रही हैं.”

उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी की बैठक चार मार्च को होगी, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि यदि ‘आप’ के भीतर किसी तरह की असहमति है तो इस पर आंतरिक रूप से चर्चा की जानी चाहिए, न कि सार्वजनिक तौर पर. यदि पार्टी के वरिष्ठ सदस्य केजरीवाल को निशाना बनाएंगे और पार्टी की प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास करेंगे तो पार्टी ठीक से काम नहीं कर पाएगी.

error: Content is protected !!