सरबजीत को रिहा करे पाकिस्तान-खुर्शीद
नई दिल्ली | संवाददाता: मौत और जिंदगी के बीच झूल रहे सरबजीत के मामले में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से मानवीय आधार पर सरबजीत को रिहा करने और इलाज के लिये उसे भारत भेजने का अनुरोध किया है. भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरबजीत को इलाज के लिये रिहा किया जाना चाहिये.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के लाहौर स्थित कोट लखपत जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर साथी कैदियों ने जानलेवा हमला किया था. हमले में गंभीर रूप से घायल सरबजीत को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरबजीत को पाकिस्तान में एक बम धमाके के मामले में फांसी की सज़ा सुनाई जा चुकी है.
इधर पाकिस्तान सरकार ने जेल में जानलेवा हमले के शिकार भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को इलाज के लिये विदेश भेजने से मना कर दिया है. पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि सरबजीत सिंह को भारत भी नहीं भेजा जाएगा. इधर डाक्टरों ने सरबजीत के जिंदा बचने की उम्मीद छोड़ दी है. डाक्टरों का कहना है कि सरबजीत के दिमाग में कम से कम 3 ऐसी नसें मिली हैं, जहां खून का थक्का जम गया है.
सरबजीत सिंह के उपचार के लिए पाकिस्तान सरकार ने विशेषज्ञों का एक पैनल गठित किया था, जो इस बात पर भी विचार करने वाला था कि सरबजीत को इलाज के लिए विदेश ले जाए जाने की जरूरत है या नहीं. लेकिन पैनल ने यह राय दी है कि सरबजीत को इलाज के लिए बाहर नहीं भेजा जाएगा.