कोरियासरगुजा

छात्रा गर्भवती मामले में निलंबन

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को कोरिया जिले में पदस्थ आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त एके गढ़ेवाल को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. गढ़ेवाल पर कोरिया जिले के रामगढ़ स्थित आदिवासी प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास की एक छात्रा के गर्भवती होने और उसकी डिलीवरी होने के मामले में शासन को गुमराह करने की कोशिश की.

मामला उजागर होने के बाद गढ़ेवाल ने 22 जनवरी 2015 शासन को पत्र लिखा था, जिसमें उसने जानकारी दी कि इस तरह की कोई घटना नहीं है, मीडिया में आ रही खबरें गलत और निराधार हैं. लेकिन कलेक्टर की जांच में छात्रा के गर्भवती होने की बात सामने आई.

उन्होंने 29 जनवरी 2015 को अपनी जांच रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने गढ़ेवाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए.

गढ़ेवाल की जगह जे.आर. राठिया को प्रभारी परियोजना प्रशासक एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला कोरिया के पद पर पदस्थ किया गया है.

error: Content is protected !!