पास-पड़ोस

मप्र में स्वाइन फ्लू से अब तक 81 मौतें

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढता ही जा रहा हैं. राज्य में इस बीमारी से इस साल मरने वाले मरीजों की संख्या 81 हो गई है. सरकार ने प्रदेशवासियों से बीमारी के लक्षण नजर आने पर उपचार में देरी नहीं करने की अपील की है. मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने मंगलवार को मंत्रालय में स्वाइन फ्लू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में रोग की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि प्रदेश में एक जनवरी से 16 फरवरी तक 961 रोगियों के रक्त के नमूने की जांच में 352 मामले सकारात्मक पाए गए, जबकि कुल 356 रोगियों के रक्त के नमूनों की जांच के नतीजे नकारात्मक पाए गए.

इस अवधि में 126 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. इस अवधि में प्रदेश में 81 रोगियों की मौत हुई.

समन्वय समिति ने नागरिकों से आग्रह किया है कि मामूली सर्दी, जुकाम और खांसी होने पर भी सजग रहें. सांस की तकलीफ हो तो चिकित्सकीय परामर्श लें और जरूरत हो तो जांच भी कराएं.

error: Content is protected !!