तकनीक

छत्तीसगढ़ में बनेगी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार कंपनी स्थापित होगी. रायपुर जिले के तिल्दा में गोल्डन एरो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करीब 600 करोड़ रुपए की लागत से कार उत्पादन इकाई लगाई जा रही है. इस कारखाने में आगामी जनवरी माह से इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशि व्यास ने बताया कि कार की लागत करीब 15 लाख रुपए होगी और यह कार 140 किलोमीटर से 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी. उन्होने बताया कि एक बार चार्ज करने पर यह कार 200 किलोमीटर का सफर बिना रूके तय कर सकेगी. व्यास के अनुसार तिल्दा संयंत्र में लगभग साढ़े चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

शशि व्यास ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से मंत्रालय परिसर में मुलाकात की और उन्हें अपनी कम्पनी की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का मॉडल दिखाया. मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कार का अवलोकन किया.

error: Content is protected !!