नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान मारे गये
कांकेर: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान मारे गये. नक्सलियों ने 27 अप्रैल को दंडकारण्य बंद की घोषणा की थी. जिसके बाद इलाके में सर्चिंग के लिये निकले पुलिस बल पर नक्सलियों ने हमला कर दिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार भानुप्रतापपुर के शक्तिघाट में जिला पुलिस बल और बीएसफ के जवान सर्चिंग पर थे. देर रात सर्चिंग से लौटने के दौरान नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला बोला. इस हमले में ताड़ोकी थाना के प्रभारी संतोष एक्का और अली राम उसेंडी मारे गये. नक्सलियों के इस हमले में रवींद्र मंडावी और समारु नामक सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गये हैं.
इधर अपने दंडकारण्य बंद के दौरान नक्सलियों ने भानुप्रतापपुर और पखांजूर के बांस डीपो में आग लगा दी, जिसमें लाखों रुपये के बांस जल जाने की खबर है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सुकमा जिले के जगरगुंडा से लगे हुये इलाके में हुये एक नक्सल-पुलिस मुठभेड़ में आंध्रप्रदेश के ग्रेहाउंड दस्ते ने 10 माओवादियों को मार गिराया था. इस घटना के विरोध में माओवादियों ने शनिवार को दंडकारण्य बंद रखा है.