कांकेरदंतेवाड़ानारायणपुरबस्तरबीजापुरसुकमा

माओवादियों का बस्तर बंद

जगदलपुर |संवाददाता: आंध्रप्रदेश के ग्रेहाउंड पुलिस द्वारा सुकमा में 10 माओवादियों के मारे जाने की घटना के विरोध में माओवादियों ने शनिवार को बस्तर बंद रखा है. बंद के दौरान माओवादियों ने साफ कर दिया है कि इस दौरान बस्तर में कहीं भी बसों का परिवहन नहीं होना चाहिये और हाट बाजार भी बंद रहेंगे.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सुकमा जिले के जगरगुंडा से लगे हुये इलाके में हुये एक नक्सल-पुलिस मुठभेड़ में आंध्रप्रदेश के ग्रेहाउंड दस्ते ने 10 माओवादियों को मार गिराया था. सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुअर्ती जंगल के कांचाल में आंध्रप्रदेश के ग्रेहाउंड दस्ते ने घुस कर नक्सलियों पर गोलीबारी की थी.

इस घटना के विरोध में नक्सलियों के बंद को लेकर प्रशासन ने एहतियान बरतने के निर्देश दिये हैं. इस तरह के बंद की आड़ में होने वाले हमलों के मद्देनजर प्रशासन ने पुलिसकर्मियों की गश्त और तेज कर दी है.

error: Content is protected !!