पास-पड़ोस

बिहार: सत्ता संघर्ष उच्च न्यायालय पहुंचा

पटना | एजेंसी: बिहार में सत्ता की लड़ाई अब न्यायालय तक पहुंच गई है. बिहार के विधायक राजेश्वर राय ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को विधायक दल के नेता पद से मुक्त किए बिना गलत तरीके से नीतीश कुमार को विधायक दल का नया नेता चुने जाने का आरोप लगाते हुए पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है. विधायक का आरोप है कि एक षड्यंत्र के तहत असंवैधानिक तरीके से पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने मांझी को विधायक दल के नेता पद से हटाया गया है.

राय के वकील एस़ बी़ क़े मंगलम ने बताया कि सोमवार को जदयू विधायक राजेश्वर राय द्वारा एक याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि विधायक दल के नेता मांझी को जब संवैधानिक तरीके से पदमुक्त नहीं किया गया, तब कैसे विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया गया.

याचिका में अदालत से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.

उल्लेखनीय है कि मांझी पूर्व से ही विधायक दल के नेता के चुनाव को असंवैधानिक बता रहे हैं. जदयू ने मांझी को पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में सोमवार पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

error: Content is protected !!