देश विदेश

पाक: अकालग्रस्त जिले में 4 नवजातों की मौत

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान में अकाल से 4 नवजातों की मौत हो गई है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के हिंदू बहुल थारपारकर जिले में रविवार को चार शिशुओं की मौत के बाद फरवरी में अब तक मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. भारत की सीमा से लगे सिंध प्रांत के इस जिले में तीन साल से भोजन, पानी का अभाव है, लेकिन सरकार ने यहां के लोगों की जरूरतों से मुंह मोड़ रखा है.

क्षेत्र में गेंहू, कंबल, खजूर के सीमित वितरण से यहां अकाल प्रभावित लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ज्यादातर आबादी हिंदुओं की है, जिनमें से अधिकतर थारपारकर में रहते हैं. यहां रहने वालों में अधिकतर किसान हैं और लगातार पांच साल से बारिश के अभाव में अकाल पीड़ित हैं.

अस्पताल के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को चार बच्चों की मौत हो गई. सभी तीन महीने से कम आयु के थे.

रविवार को हुई मौतों के बाद इस महीने अकाल से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है.

error: Content is protected !!