जयंती को पर्यावरण बचाने कहा था: राहुल
नई दिल्ली | एजेंसी: राहुल गांधी ने उन पर जयंती नटराजन द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं गरीबों के लिये हूं न कि उद्योगपतियों के लिये. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने तत्कालीन पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन से पर्यावरण और जनजातियों की हिफाजत करने के लिए कहा था. राहुल ने इस बात को स्वीकारा कि उन्होंने नटराजन को उनके मंत्रालय के कामकाज को लेकर सलाह दी थी.
राहुल ने दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान कहा, “मैंने जयंती नटराजन से पर्यावरण और जनजातियों की हिफाजत करने की बात कही थी.”
उन्होंने कहा, “मैं यहां गरीबों के लिए हूं न कि चार-पांच उद्योगपतियों के लिए.”
हाल ही में कांग्रेस छोड़ चुकीं नटराजन ने राहुल पर उनके मंत्रालय के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था.
कांग्रेस के कई नेताओं ने नटराजन के आरोप के बाद कहा था कि न पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और न ही राहुल गांधी ने संप्रग सरकार या फिर मंत्रालय के कामकाज में कोई हस्तक्षेप किया था.