छत्तीसगढ़: तीन सरकारी कर्मचारी निलंबित
सूरजपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जी.आर.चुरेन्द्र द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतापपुर के प्रतिवेदन के आधार पर राजेन्द्र मिंज पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कोटेया, जनपद पंचायत प्रतापपुर को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
निलंबन अवधि में राजेन्द्र मिंज का मुख्यालय जनपद पंचायत भैयाथान में निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार विकासखण्ड ओड़गी के रामजी वैष्य सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला पतेरा पारा एवं नोखेलाल जायसवाल षिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला पतेरा पारा अवन्तिकापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
निलंबन अवधि में इन दोनों का मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी के कन्ट्रोल रूम में निर्धारित किया गया है.
निलंबित कर्मचारियों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.