छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में 68 फीसदी मतदान
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बुधवार को पहले चरण में 68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. प्रथम चरण में प्रदेश के 25 जिलों के 54 जनपद पंचायतों में पंचों, सरपंचों, जनपद सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले गए.
पंचायत चुनाव के प्रथम दौर में बुधवार को 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार दुर्ग जिले में सबसे अधिक 87 फीसदी मत पड़े, जबकि सबसे कम दंतेवाड़ा जिले में 28 प्रतिशत मतदान हुआ.
राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर सामान्य क्षेत्रों में भारी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया. सामान्य क्षेत्रों में 75 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
प्रथम चरण में प्रदेश के 25 जिलों के 54 जनपद पंचायतों में पंचों, सरपंचों, जनपद सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले गए.
बिलासपुर जिले में 71 प्रतिशत, मुंगेली जिले में 72 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा जिले में 80 प्रतिशत, कोरबा जिले में 72 प्रतिशत, रायगढ़ जिले में 65 प्रतिशत, सूरजपुर जिले में 69 प्रतिशत, बलरामपुर जिले में 86 प्रतिशत, सरगुजा जिले में 69 प्रतिशत, कोरिया जिले में 83 प्रतिशत, जशपुर जिले में 73 प्रतिशत, रायपुर जिले में 63 प्रतिशत मत पड़े.
इसी तरह बलौदाबाजार जिले में 73 प्रतिशत, गरियाबंद जिले में 82 प्रतिशत, महासमुन्द जिले में 65 प्रतिशत, धमतरी जिले में 83 प्रतिशत, बालोद जिले में 75 प्रतिशत, राजनांदगांव जिले में 76 प्रतिशत, कबीरधाम जिले में 72 प्रतिशत, कोण्डागांव जिले में 55 प्रतिशत, बस्तर जिले में 66 प्रतिशत, कांकेर जिले में 55 प्रतिशत, सुकमा जिले में 47 प्रतिशत तथा बीजापुर जिले में 32 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.
बस्तर संभाग के छह जिलों में औसत रूप से 47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. शेष 19 जिलों में मतदान का औसत 75 फीसदी रहा.