छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: विधायक कौशिक, राय निलंबित

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधायक सियाराम कौशिक तथा आर के राय को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इन दोनों विधायकों को पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व महापौर वाणी राव को चेतावनी दी है. इसे हाल के वर्षो में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कड़ी कार्यवाही माना जा रहा है. दोनों विधायक सियाराम कौशिक तथा आर के राय को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का करीबी माना जाता है.

बुधवार को कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक के बाद इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने दी.

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा एवं पूर्व महापौर वाणी राव के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कांग्रेस के अनुशासन समिति ने यह फैसला लिया है. अनुशासन समिति ने आगे से बयानबाजी नहीं करने की नसीहत दी गई है.

वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक दल के नेता तथा नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि निलंबित विधायकों को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने नहीं दिया जायेगा.

सियाराम कौशिश छत्तीसगढ़ के बिल्हा से तथा आर के राय गुण्डरदेही से कांग्रेस के विधायक हैं.

error: Content is protected !!