पास-पड़ोस

लक्ष्मण की ‘रेंडम स्केचेस ऑफ मप्र’ धरोहर

भोपाल | एजेंसी: कार्टूनिस्ट लक्षमण की किताब मध्यप्रदेश के लिये धरोहर बन गई है. आर. के. लक्ष्मण के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी पुस्तक ‘रेंडम स्केचेस अॉफ मध्य प्रदेश’ राज्य के लिए धरोहर बन गई है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा “लक्ष्मण विलक्षण व्यंग्य चित्रकार थे. लक्ष्मण एक समाज सुधारक कार्टूनिस्ट थे. आम आदमी की पीड़ा और सम-सामयिक विषयों पर उनके व्यंग्य चित्र ध्यानाकर्षक और चुटीले थे. उनके निधन से कार्टून कला का एक युग समाप्त हो गया.”

चौहान ने कहा कि अपने कार्टूनों के माध्यम से लक्ष्मण ने सामाजिक बुराइयों पर तीखा प्रहार किया और सामाजिक चेतना को जगाने का काम किया. मध्य प्रदेश की विशेषताओं पर उनकी ‘रेंडम स्केचेस ऑफ मध्य प्रदेश’ पुस्तक एक धरोहर बन गई है.

error: Content is protected !!