कोरबाबिलासपुर

स्पीच मैरॉथन अजय शेष के नाम

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के डॉ.अजय शेष ने लांगेस्ट मैराथन स्पीच का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का दावा किया है. उल्लेखनीय है की लगातार स्पीच का पूराना रिकार्ड जम्मू कश्मीर के विक्रांत महाजन के नाम दर्ज था. उन्होने 48 घंटे 31 मिनट का रिकार्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया था.

इस रिकॉर्ड को कोरबा के डॉ.अजय शेष ने लगातार बिना रुके मैराथन स्पीच में 49 घंटे बोलने का रिकार्ड बनाया है. टीपी नगर स्थित विश्राम रिजेंसी में ये रिकार्ड बनाया हैं. डॉ.अजय शेष ने आर्गनाजम टू आर्गेनाइजेशन विषय का चयन स्पीच के लिये किया था.

इसकी निगरानी मेडिट्रांस के द्वारा की जा रही थी कुछ प्रक्रियाओ के पूरा करने के बाद डॉ.शेष का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज होगा.

26 जनवरी 2015 की शाम 5:20 बजे ये नया रिकॉर्ड डॉ. अजय शेष ने रचा है. स्पीच मैरॉथन रिकॉर्ड में डॉ. अजय के साथ उनके स्पीच को सुनने लगातार होटल के कांफ्रेंस हॉल में हमेशा 20 से अधिक लोग बने रहे.

कोरबा कलेक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले, एएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने डॉ. अजय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.

error: Content is protected !!