बराक ओबामा के कार्यक्रम
नई दिल्ली | एजेंसी: रविवार को तीन दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा का कार्यक्रम बेहद व्यस्तता भरा है. सुबह 10 बजे उनका विमान एयर फोर्स वन राष्ट्रीय राजधानी स्थित हवाईअड्डे पर पहुंचेगा. ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल तथा एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात सहित वे सात कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
उनका काफिला हवाईअड्डे से सीधा होटल आईटीसी मौर्या जाएगा, जहां अमरीका के पहले दंपति ठहर रहे हैं.
ओबामा के पूरे दौरे के दौरान इस होटल में किसी अन्य अतिथि को ठहरने की इजाजत नहीं है और सुरक्षा के मद्देनजर इसे अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है.
राष्ट्रपति की विशेष कार बीस्ट राजधानी पहुंच चुकी है.
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल मिनिस्टर-इन-वेटिंग बनाए गए हैं, जो हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे और पूरे दौरे के दौरान उनके साथ रहेंगे.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ओबामा की अगवानी करने प्रधानमंत्री जाएंगे या नहीं.
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ओबामा का औपचारिक तौर पर स्वागत किया जाएगा. इस दौरान नरेंद्र मोदी उनके साथ रहेंगे.
ओबामा 12.30 बजे राजघाट जाएंगे जहां वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उस जगह पर वह एक पौधा रोपण भी करेंगे.
हैदराबाद हाउस में दोपहर एक बजे मध्याह्न भोजन के बाद वह एक बैठक में शामिल होंगे.
हैदराबाद हाउस में 2.15 बजे दोनों पक्षों के बीच एक प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता होगी और 3.05 बजे दोनों नेता संयुक्त तौर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ओबामा राष्ट्रपति भवन में शाम 7.30 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे और रात आठ बजे प्रणब की मेजबानी में एक भोज में शामिल होंगे.
हैदराबाद हाउस में वार्ता तथा राष्ट्रपति भवन जाने के बीच के समय में वह होटल पहुंचेंगे, जहां वह अमरीकी मिशन के कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे.
00दूसरा दिन
सोमवार सुबह 10 बजे ओबामा गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने राजपथ जाएंगे.
अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ओबामा राजपथ अपनी काली लिमोजीन कार से पहुंचेंगे या विशेष बीस्ट कार से. माना जा रहा है कि अमरीकी खुफिया सेवा राष्ट्रपति को बीस्ट की बजाय किसी अन्य वाहन में यात्रा की अनुमति देने को तैयार नहीं है.
ओबामा राष्ट्रपति भवन में शाम 3.49 बजे राष्ट्रपति की मेजबानी में पारंपरिक ‘एट होम’ समारोह में शामिल होंगे.
होटल ताज पैलेस के शाहजहां हॉल में शाम 5.30 बजे ओबामा तथा मोदी भारत-अमरीका सीईओ फोरम की बैठक को संबोधित करेंगे.
ताज पैलेस के दरबार हॉल में शाम 6.40 बजे दोनों नेता भारत-अमरीका व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा बुखारा रेस्तरां में खाने को उत्सुक हैं.
00तीसरा दिन
मंगलवार यानी 27 जनवरी को सिरीफोर्ट स्टेडियम में सुबह 10.30 बजे ओबामा ‘इंडिया एंड अमरीका: द फ्यूचर वी कैन विल्ड टूगेदर’ विषय पर एक सभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद उनका आगरा जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह रद्द हो गया है.
दोपहर 1.50 बजे अमरीकी राष्ट्रपति सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के लिए रियाद के लिए रवाना हो जाएंगे.