3 अप्रैल को आ रहें हैं ‘Detective BB’
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: 3 अप्रैल को बंगाल के प्रसिद्ध जासूस जिन्हें ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के नाम से जाना जाता है भारतीय सिने पर्दे प्रदर्शित होने जा रहें हैं. ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ वास्तव में एक जासूसी उपन्यास का नायक है जिसे सर कानन डायल के पात्र शरलक होम्स के तर्ज पर लिखा गया था. इस पर इससे पहले बंगाली में फिल्म तथा टीवी सीरियल बन चुके हैं. अब मुंबई के फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ अब तीन अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी. यशराज फिल्म्स ने बुधवार को घोषणा की कि फिल्म के प्रदर्शन की तारीख बदल दी गई है और अब पूर्व निर्धारित तारीख से एक सप्ताह पहले तीन अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी.
निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म जासूस ब्योमकेश बख्शी पर आधारित है, जो बंगाली लेखक शरदिंदू बंधोपाद्ययाय के उपन्यास का चरित्र है.
फिल्म इससे पहले 10 अप्रैल को प्रदर्शित होनी थी.
फिल्म में आनंद तिवारी, स्वास्तिका मुखर्जी और दिव्या मेनन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी जोकि बंगाली जासूस है उसे वास्तविकता के निकट ले जाने के लिये इसकी कई सीन कोलकाता में शूट किये गयें हैं.