कलारचना

‘डॉली की डोली’ U/A Certified

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘डॉली की डोली’ ने बालीवुड की पहली बाधा पार कर ली है. अरबाज खान की फिल्म ‘डॉली की डोली’ को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी ना-नुकुर के यू/ए प्रमाणपत्र दे दिया है. जिससे अरबाज खान उत्साहित हैं कि फिल्म ‘डॉली की डोली’ चल निकलेगी. बालीवुड में किसी फिल्म को यू/ए प्रमाणपत्र मिलना गौरव की बात माना जाता है जिसे सभी देख सकते हैं. आज के जमाने में परिवार के साथ बैठकर देखी जाने वाली फिल्मों की संख्या कम होती जा रही है. अभिनेता-फिल्मकार अरबाज खान अपने प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म ‘डॉली की डोली’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से बिना किसी कट के यू/ए प्रमाणपत्र मिलने से उत्साहित हैं. अरबाज ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “डॉली की डोली’ की सेंसरशिप हो गई है. बिना किसी कट के यू/ए प्रमाणपत्र मिला है.”

अभिषेक डोगरा निर्देशित इस फिल्म में सोनम कपूर, राजकुमार राव और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक महिला ठग के इर्दगिर्द घूमती है, जो शादी की रात अपने पतियों को लूटती है और रफूचक्कर हो जाती है.

फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी.

error: Content is protected !!