छत्तीसगढ़: 20 लाख का केबल चोरी पकड़ा गया
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में चोरो के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने लाखो रुपये की हाई टेंशन केबल को रातो रात पार कर दिया. मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रजकम्मा के पास लगभग तीन किलोमीटर तक के एल्यूमिनियम तार की चोरी घटना का हैं. जिसकी कीमत कंपनी द्वारा 20लाख रुपये बतायी जा रही है.
गौरतलब हैं कि पावर ग्रिड द्वारा मध्यप्रदेश के सिंगरौली से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत तक हाईटेंशन टॉवर लाइन बिछाया जा रहा हैं. कल्पतरु पावर कंपनी ऑफ इडिया के द्वारा लाइन बिछाने का काम किया जा रहा हैं. कंपनी के अधिकरी की शिकायत के बाद कटघोरा पुलिस संदेहियो को पकड़ कर पुछताछ की जिसमे चोरी के गिरोह का खुलासा हुआ.
चोरी के इस मामले में 14 आरोपियो की गिरफ्तारी कटघोरा पुलिस ने की हैं.. सभी पाली और कटघोरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर लगभग 20 लाख रुपये कीमत की एल्यूमिनियम तार बरामद किया है.
चोर गिरोह का सरगना बंटी अग्रवाल बताया जा रहा हैं. बंटी के इशारे पर बडे पैमाने पर चोरी की जा रही थी. आरोपियो के पकडे जाने के बाद से बंटी फरार हैं जिसकी तलाश कटघोरा पुलिस कर रही है.