कलारचना

पाक में फर्जी ‘पीके’

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: पाकिस्तान में फर्जी ‘पीके’ का अवतरण हुआ है जो वहां के वेबसाइट्स में आमिर खान का धर्म पर आधारित इंटरव्यू दे रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के कुछ वेबसाइट्स में आमिर खान का वह इंटरव्यू छपा है जिसका आमिर खान से कोई सरोकार नहीं है. इन धर्म पर आधारित मनघड़ंत इंटरव्यू से आमिर खान की बदनामी हो रही है. आमिर खान फिलहाल अमरीका में है इसलिये उनकी तरफ से ‘डीएसके लीगल’ के मैनेजिंग पार्टनर आनंद देसाई ने इन वेबसाइटो को कानूनी नोटिस भेजा है. आनंद देसाई ने कहा, ‘‘आमिर खान अपनी हालिया फिल्म ‘पीके’ के संदर्भ में कई पाकिस्तानी वेबसाइट पर अपने कथित साक्षात्कार को लेकर हैरान रह गए. उन्होंने कभी ऐसा साक्षात्कार नहीं दिया.’’

इन पाकिस्तानी वेबसाइटों को कानूनी नोटिस भेजे जाने के संदर्भ में देसाई ने कहा, ‘‘आज हमने के हवाले से वेबसाइट को कानूनी नोटिस भेजा है. खान मुंबई लौटने पर यहां की पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के पास आपराधिक शिकायत दर्ज कराएंगे.’’

आमिर खान के अमरीका से लौटने पर मुंबई में पुलिस के साइबर सेल के पास शिकायत दर्ज करवाई जायेगी. बहरहाल, आमिर खान तथा उनके कानूनी सहयोगी पाकिस्तान के फर्जी ‘पीके’ से परेशान हैं.

error: Content is protected !!