सरगुजा

बीईसी फर्टीलाइजर सरगुजा में बैन

अम्बिकापुर | संवाददाता: बीईसी फर्टीलाइजर के दो उर्वरको को अमानक स्तर का पाये जाने के बाद सरगुजा में प्रतिबंधित कर दिया गया है. सरकारी जांच में पाया गया कि इनमें 10 से 11 प्रतिशत अमानत तत्व है. उप संचालक कृषि एस.पी. वीरा ने बताया कि बीईसी फर्टीलाइजर कंपनी बिलासपुर के उर्वरक एसएसपी 16 प्रतिशत, बैंच नंबर- जी/46/07/14 में 10.54 प्रतिशत अमानक तत्व पाया गया.

इसके अलावा उर्वरक एसएसपी 16 प्रतिशत पाउडर, बैंच नंबर- 0114/10/14 में 11.55 प्रतिशत अमानक तत्व पाए जाने पर दोनों उर्वरकों के भण्डारण एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

उप संचालक कृषि एस.पी. बीरा ने बताया कि उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला, लाभण्डी से जांच कराए जाने पर उक्त दोनों उर्वरकों में अमानक स्तर के तत्व पाए गए. जिससे संपूर्ण सरगुजा जिले में तत्काल प्रभाव से इनके भण्डारण एवं वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

कंपनी द्वारा अधिकृत विक्रेता राजेश कुमार अग्रवाल, लखनपुर को उक्त अमानक उर्वरक से संबंधित दस्तावेज एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ ही निर्माता कंपनी मेसर्स बीईसी फर्टीलाइजर बिलासपुर को अमानक उर्वरक के संबंध में मय अमानक स्कंध की जानकारी सहित अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने कहा गया है.

error: Content is protected !!