राष्ट्र

भाजपा खालिस्तानियों की रिहाई के विरुद्ध

हैदराबाद | एजेंसी: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल की 13 खालिस्तानी आतंकवादियों को रिहा करने की मांग से सहमत नहीं है. ये सभी 13 आतंकवादी पांच राज्यों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. एक संवाददाता सम्मेलन में उनके सहयोगी दल की मांग पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “भाजपा इस मांग से सहमत नहीं है.”

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और गुजरात के मुख्यमंत्रियों और दिल्ली के उपराज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक को पत्र लिखकर खलिस्तानी आतंकवादी कैदियों की समय से पहले रिहाई की मांग की है.

जम्मू एवं कश्मीर में सरकार के गठन पर अमित शाह ने कहा कि उनकी अन्य पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है.

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि संविधान की धारा 370 और कोई अन्य कारण सरकार गठन में बाधा साबित हो रहा है. संविधान की यह धारा राज्य को विशेष दर्जा देती है.

उन्होंने कहा, “बातचीत जारी है. कोई भी समस्या नहीं है.”

उन्होंने कहा, “हमारे पास स्पष्ट बहुमत नहीं है. सरकार का गठन किया जाना चाहिए. हम दूसरी पार्टियों से चर्चा कर रहे हैं. फैसला हम करेंगे. हम कुछ छिपा नहीं सकते.”

error: Content is protected !!