पास-पड़ोस

मध्य प्रदेश में कोहरे का कहर जारी

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह शीतलहर और कोहरे का असर दिखाई दिया. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कोहरा और बढ़ने की आशंका जताई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और उत्तर दिशा से आ रहीं सर्द हवाओं की वजह से राज्य में ठिठुरन बनी हुई है. मप्र के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है. पर्यटन नगरी पंचमढी में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया है.

राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, इंदौर में 7.3 डिग्री, ग्वालियर में 4.6 डिग्री तथा जबलपुर में 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री, इंदौर में 22.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.8 डिग्री तथा जबलपुर में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

error: Content is protected !!