‘मंच पर बिकिनी अस्वभाविक’: प्रियंका चोपड़ा
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: प्रियंका चोपड़ा खुशकिस्मत है कि उन्हे विश्व सुंदरी की प्रतियोगिता में मंच पर बिकिनी पहनना नहीं पड़ा था. प्रियंका का कहना है कि स्वीमिंग पूल या समुद्र के किनारे बिकिनी पहनना स्वभाविक लगता है परन्तु मंच पर बिकिनी अस्वभाविक लगता है. वैसे, प्रियंका चोपड़ा को बिकिनी पहनने से परहेज नहीं है उनका कहना है कि इसके लिये उचित वातावरण होना चाहिये. बॉलीवुड अभिनेत्री व पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि बिकिनी पहनकर मंच पर चलना बेहद असहज होता है और वह खुशकिस्मत हैं कि वर्ष 2000 में जब वह विश्व सुंदरी बनी थीं, उस वक्त इस चरण की प्रतिस्पर्धा नहीं होती थी. प्रियंका की यह प्रतिक्रिया विश्व सुंदरी प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा अगले साल से बिकिनी दौर की प्रतिस्पर्धा नहीं होने का निर्णय लेने के बाद आई है. विश्व सुंदरी प्रतियोगिता वर्ष 1951 से ही होती आ रही है.
प्रियंका ने कहा, “निश्चत रूप से ऊंची हील पहनकर बिकिनी में मंच पर चलना असहज होता है. हमें किसी स्वीमिंग पुल या समुद्र तट पर ले चलें और वहां ये शूट करें तो ठीक है, क्योंकि वहां इसके लिए स्वाभाविक वातावरण होता है. मंच पर इसे पहनना बड़ा अजीब लगता है और यह अस्वभाविक होता है.”
प्रियंका ने कहा, “मुझे ऐसा असहज लगता है, लेकिन मैं खुश हूं कि जब मैं विश्व सुंदरी चुनी गई थी, मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. हमारे समय में प्रतिस्पर्धा का यह दौर नहीं था.” उल्लेखनीय है इस वर्ष 2014 में विश्व सुंदरी की प्रतियोगिता में ऐश्वर्य को अब तक की सबसे सुंदर विश्व सुंदरी का खिताब देते समय घोषणा की गई थी कि अगले साल से विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में बिकिनी राउंड नहीं होगा.