कोरबाबिलासपुर

कोरबा-दीपिका में शांतिपूर्ण मतदान

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर पालिक निगम और दीपका नगर पालिका परिषद् के 325 मतदान केद्रों में सोमवार को शांति पूर्ण तरीके से पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. 543 प्रत्यासियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गयी है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सुबह मतदान केंद्रो में ठंड के बावजूद लोगो में मतदान को लेकर उत्साह दिखा. कोरबा नगर पालिक निगम के 296 मतदान केन्द्रों में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसी तरह से दीपका नगर पालिका परिषद् के 29 मतदान केंद्रो में 64 प्रतिशत मतदान हुआ. चार मतदान केद्रों में ईवीएम मशीन खराब होने पर 8 सीयु और बीयु मशीने लगाई गई. दीपका मतदान केद्रों की ईवीएम मशीने पं.मुकुटधर पांडे महाविघालय कटघोरा में बनाये गये स्टांग रुम में रखी गयी हैं.

वहीं, कोरबा के मतदान केंद्रो की ईवीएम मशीनें शासकीय पॉलीटेकिनिक कालेज रुमगरा में बनाये गये स्टांग रुम में रखी गयी हैं.

दूसरे चरण में 31 दिसंबर को मतदान कटघोरा, पाली और छुरीकला के लिये किया जाएगा. इसके पश्चात् 4 जनवरी को पाचों नगरी निकायो के मतो की गिनती होगी.

error: Content is protected !!