तकनीक

114 वर्षीय फेसबुक की फ्रेंड नहीं रही

न्यूयॉर्क | एजेंसी: एना स्टोएहर, जिन्होंने फेसबुक पर अपना खाता खोलने के लिए अपनी उम्र के बारे में झूठी जानकारी दी थी, का अमरीका के मिनिसोटा में 114 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. एना ने फेसबुक पर अपना जन्म वर्ष 1905 दर्ज किया था.

‘यूएसए टुडे’ के मुताबिक, 15 अक्टूबर 1900 को जन्मीं एना ने फेसबुक पर अपनी उम्र 99 दिखाई थी, ताकि वह अपना फेसबुक पेज बना सकें. उन्होंने इस साल अक्टूबर में अपने जन्मदिन पर नए आईपैड पर अपना ब्रांड नेविगेट करना सीखा था.

सोशल मीडिया पर पहुंचने के लिए वह वेरिजोन सेल्स प्रतिनिधि की शुक्रगुजार थीं, जिन्होंने उन्हें ईमेल और गूगल का प्रयोग करना सिखाया था.

एना सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए आईपैड का प्रयोग करती थीं. एना ने साबित कर दिया था कि उनकी हड्डियां बूढ़ी जरूर हो गई है परन्तु उनमें फेसबुक को हैंडल करने की काबलियत थी.

error: Content is protected !!