छत्तीसगढ़ सचिवालय को नोटिस
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय ने छत्तीसगढ़ सचिवालय को नोटिस जारी किया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में विस अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस द्वारा जारी की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए बिलासपुर उच्च न्यायालय ने सोमवार को सचिवालय सहित राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करते हुए अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 4 फरवरी तय की है.
बताया जाता है कि प्रमुख विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रक्रिया का पालन नहीं किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने विधानसभा सचिवालय और विस अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है.
मामले की सुनवाई की अगली तिथि 4 फरवरी तय की गई है. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सरकारी जमीन में कब्जा को लेकर विपक्ष ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया था.