‘पेशावर में मासूमियत खामोश हो गई’: बालीवुड
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: पेशावर में आतंकियों द्वारा मासूम बच्चों से बदला लेने की घटना से बालीवुड दहल उठा है. बालीवुड के अमिताभ से लेकर, आमिर, शाहरुख, अनुपम खेर, आलिया भट्ट तथा अनुष्का शर्मा ने ट्वीटर के माध्यम से मॉत बच्चों के प्रति दुख तथा आतंकियों के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार किया है. पाकिस्तान के पेशावर शहर में मंगलवार को एक स्कूल पर आतंकवादी हमले में 132 बच्चों के मारे जाने की दिल दहला देने वाली घटना पर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसी बॉलीवुड हस्तियां सदमे में हैं. वे सब आक्रोश से भर उठे हैं. सिने हस्तियों ने इस घटना को ‘राक्षसी’ हरकत करार देते हुए अपनी शोक संवदेनाएं व्यक्त कीं.
-अमिताभ बच्चन : जब मासूमियत खामोश हो तो सिर्फ खामोशी ही हो सकती है.
-शाहरुख खान : जिन्होंने हमसे हमारे बच्चे, हमारा भविष्य और हमारे घाव भरने वाले छीन लिए उनके प्रति जबर्दस्त आक्रोश और नफरत है.
-आमिर खान : अभी-अभी पेशावर में निर्दोष बच्चों की हत्या की खबर सुनीं. मैं हिल गया.
-अनुपम खेर : आज दुनिया बहुत उदास है. वो बच्चे एक लंबी और खुशहाल जिंदगी के हकदार थे. दुखद.
-आलिया भट्ट : मानवीयता नाम की कोई चीज नहीं है. यह सोचना भर भयावह है कि हम इतना ज्यादा क्रूर और घिनौने होने का हिम्मत रखते हैं.
-वरुण धवन : मानवता की दौड़ का सर्वाधिक अंधकारमय दिन. कोई धर्म बच्चों को मारने की सीख नहीं देता.
-शाहिद कपूर : काला दिवस. मासूम खो गए. मानवता कहां जा रही है? कोई धर्म, कोई भगवान ऐसा नहीं चाहता.
-अनुष्का शर्मा : यह सर्वाधिक नृशंस अमानवीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. मुझे इससे बहुत तकलीफ हो रही है.
-सोनू निगम : कल कुछ लोगों की दुनिया खत्म हो गई.