कोरबाबिलासपुर

कोरबा: मितानिनों की दवा पेटी खाली

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्वास्थ्य विभाग मितानिनों के जरिए ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है, लेकिन यह खोखला साबित हो रहा है. ग्रामीण अंचलों में मितानिनों की दवा पेटी खाली है. बिना दवाओं के ही मितानिनों को इलाज करना पड़ रहा है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा के मितानिनों को एक माह से दवाएं नहीं मिली हैं. कुछ दिनों पहले मैट्रोनीडाजोल की कुछ दवाईयां थी, जिसमें से अधिकांश टेबलेट खत्म हो चुकी है. दवा के कमी की जानकारी कई बार स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों एएनएम व बीएमओ को दी जा चुकी है. लेकिन दवाईयां नहीं मिल रही है.

इसका परिणाम यह हो रहा है कि छोटी से छोटी बीमारी के लिए भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल व शहर के निजी चिकित्सालयों तक दौड़ लगानी पड़ रही है.

प्रतिबंधित दवाओं की नहीं है जानकारी
सिप्रोसिन 500 व आईब्रूफ्रेन प्रतिबंधित दवाओं को लेकर जब मितानिनों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी इस विषय में कोई जानकारी न होने की बात कही.

एक मितानिन ने कहा कि इन दवाओं को लेकर समाचार पत्रों में छपी खबरों से जानकारी मिली है. विभाग की तरफ से इस दिशा में उन्हें कोई निर्देश नहीं मिले है.

error: Content is protected !!