राष्ट्र

गोडसे की प्रशंसा पर लोकसभा में रार

नई दिल्ली | एजेंसी: लोकसभा में शुक्रवार को गोडसे के प्रशंसा के मुद्दे पर हंगामा हुआ. उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने के विरोध में शुक्रवार को लोकसभा में विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्रश्नकाल निलंबन के साथ स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया, जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने खारिज कर दिया.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे की प्रशंसा की जा रही है, यह एक गंभीर मुद्दा है.

विपक्षी दल के सदस्यों ने अध्यक्ष आसन के पास जाकर नारेबाजी भी की, जिस कारण सदन की कार्यवाही 11.25 बजे तक 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

बीते दिन गुरुवार को राज्यसभा में भी यह मामला उठाया गया था.

error: Content is protected !!