मोदी दिलाएंगे अपनी मंत्री को फांसी
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मंत्री रही माया कोडनानी को फांसी की सजा दिये जाने की मांग अदालत से करेंगे. खबर है कि मोदी की सरकार नरोडा पाटिया जनसंहार केस में दोषी अपनी पूर्व मंत्री माया कोडनानी और पूर्व विहिप नेता बाबू बजरंगी समेत 10 दोषियों को फांसी देने की अपील करने जा रही है.
सहायक सरकारी अभियोजक गौरांग व्यास ने बातचीत के दौरान बताया कि माया कोडनानी के साथ-साथ बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी और 8 अन्य दोषियों को तो गुजरात सरकार फांसी दिलाने की मांग करेगी ही, इस मामले के दो दर्जन ऐसे लोगों के लिये भी मोदी सरकार उम्र कैद की मांग करेगी, जिन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई है. इसके लिए एक वकीलों की एक समिति तैयार की गई है, जो अदालत में आरोपियों की मौत की सजा की मांग करने की अपील करेंगें.
गौरतलब है कि माया कोडनानी को नरोडा पाटिया जनसंहार में 28 साल की सजा सुनाई गई है, वहीं बाबू बजरंगी को मरते दम तक जेल में रहने होगा. कोडनानी 2008 में दंगों के आरोप के बाद भी महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं. अब मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अपनी ही पूर्व मंत्री के खिलाफ फांसी की मांग करेंगे.