छत्तीसगढ़

जवानों की वर्दी मामले की होगी जांच

रायपुर | संवाददाता: माओवादी हमले में मारे गये जवानों की वर्दियों का मामला तूल पकड़ने लगा है. पोस्टमार्टम के बाद इन वर्दियों और जूतों को सार्वजनिक तौर पर फेंके जाने के मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है. वहीं सीआरपीएफ ने भी इस मुद्दे पर डीआईजी स्तर के एक अधिकारी से पूरे मामले की जांच करवाने की घोषणा की है.

मामले में राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी दंडाधिकारी जांच की घोषणा की है. एसडीएम एसके अग्रवाल इस पूरे मामले की जांच करेंगे.

गौरतलब है कि सुकमा में मारे गये सीआरपीएफ के जवानों के पोस्टमार्टम के बाद उनमें से कुछ की वर्दियां और जूते अम्बडेकर अस्पताल परिसर में चीरघर के पास पड़े मिले थे. इन वर्दियों को बाद में कांग्रेस पार्टी जब्त कर अपने साथ ले गई थी. बाद में ये वर्दियां सीआरपीएफ को सौंपी गई.

इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरे में रखते हुये माफी मांगने की बात कही थी.

error: Content is protected !!