छत्तीसगढ़राष्ट्र

नक्सली हमला सबसे बड़ी चुनौती: राजनाथ

लखनऊ | एजेंसी: राजनाथ सिंह ने नक्सलियों के हमले को देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती कहा है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह नक्सली हमला देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंसा की देश में कोई जगह नहीं है. इसको किसी भी कीमत पर कहीं पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो नक्सली हमला हुआ है, वह किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं है. इसके खिलाफ सरकार सख्त रहेगी. सरकार के साथ ही देश के सभी लोगों को इस हिंसा के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि कायर नक्सलियों ने ग्रामीणों को ढाल बनाकर हमला किया जो ठीक नहीं है. नक्सली हिंसा अब सरकार के साथ देश के शांतिप्रिय नागरिकों के लिए कड़ी चुनौती है. इसके खिलाफ एक मुहिम छेड़कर लड़ाई लड़ी जाएगी जो नक्सलियों के सफाए तक जारी रहेगी.

उन्होंने कहा, “मैं मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ जाऊंगा, यह हमला पूरे देश के लिए चुनौती है.”

error: Content is protected !!