अमरीका के बॉस्टन में ब्लास्ट
बोस्टन: अमरीका के बॉस्टन शहर में हुए दो धमाकों में दो लोगों की मौत के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. सोमवार की देर रात हुये इस धमाके में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुये हैं.
इधर इस घटना के बाद अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि बॉस्टन धमाकों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को उसकी क़ीमत चुकानी होगी. राष्ट्र को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि हमलोग अभी तक नहीं जानते कि ये धमाके किसने किए हैं और क्यों. और लोगों को कोई नतीजा नहीं निकालना चाहिए जब तक कि हमारे पास सारे तथ्य न आ जाएं. लेकिन किसी को भी कोई ग़लतफ़हमी नहीं होनी चाहिए. हमलोग इसकी जड़ तक जाएंगे और खोज निकालेंगे कि ये किसने और क्यों किए हैं.
बराक ओबामा ने कहा कि इसके लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति या दल को इसका हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि सदन में दोनों प्रमुख पार्टी के नेताओं से बातचीत की है और ऐसे मामले न तो कोई डेमोक्रेट होता है न रिपब्लिकन, हर कोई सिर्फ़ अमरीकी होता है.