दक्षेस: भारत-पाक के बीच तनाव घटेगा- पाक
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि दक्षेस सम्मेलन से भारत-पाक के बीच का तनाव घटने की उम्मीद है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को कहा कि उनके देश को आशा है कि नेपाल में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन, दक्षेस के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शामिल होने से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है. लेकिन इस्लामाबाद की इस ख्वाहिश को कमजोरी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि शरीफ भारत के साथ रिश्ते सुधारने के अपने संकल्प को पहले ही व्यक्त कर चुके हैं.
मंत्री ने जोर देकर कहा कि अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए पाकिस्तान को भी भूमिका निभानी चाहिए.
उन्होंने अफगानिस्तान की समस्याओं के लिए अमेरिका को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय देशों को अपनी समस्याओं से निदान का तरीका बिना किसी बाहरी के हस्तक्षेप के खुद ढूंढ़ना चाहिए.