कोरबाबिलासपुर

कोरबा में जहरीली गैस से 1 मृत

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में ईंट भट्टे से जहरीली गैस के रिसाव से एक मजदूर की मौत हो गई है. मृत ईंट भट्टा नजदूर राजेश के अलावा बाकी दो मजदूर गंगा प्रसाद तथा मनोज कुमार बेहोश हो गई हैं. बेहोश मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि कोरबा के बालको नगर थाना क्षेत्र के ग्राम भटगांव में ईट भठ्ठा तीनों मजदूर काम करते थे. दरअसल रविवार की रात ईट भठ्ठा में आग लगाने के बाद तीनों इसके उपर चढ़े थे. बताया जा रहा है कि तीनों वहीं पर सो गये थे. भठ्ठे में कोयले के जलने से निकल रही कार्बन मोनोक्साइड की वजह से राजेश नामक मजदूर की मौत हो गयी. वही गंगा प्रसाद और मनोज कुमार नामक दोनों मजदूर जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गये.

ग्रामीणो की मदद से दोनो को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है.

गौरतलब रहे कि अवैध रुप से गांव में ईट भठ्ठे काम लंबे समय से चल रहा हैं. इस मामले न तो खनिज विभाग और न ही पर्यावरण संरक्षण मंडल कोई कारवाई कर रहा हैं.

error: Content is protected !!