स्मार्टफोन के लिये गोरिल्ला ग्लास
न्यूयार्क | एजेंसी: स्मार्टफोन ग्लास स्क्रीन की अग्रणी निर्माता कंपनी कॉर्निग इनकॉर्पोरेटेड ने बेहद मजबूत ग्लास कवर की नई रेंज गोरिल्ल ग्लास-4 पेश कर दी. कंपनी का दावा है कि यह नया ग्लास स्क्रीन पिछले संस्करण से दोगुना मजबूत है.
कंपनी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “नए ग्लास स्क्रीन का निर्माण हमने स्क्रीन को तीखी नोकदार चीजों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए किया है. फोन का हाथ से छूटकर टूट जाना आम समस्या है और हमारे ग्राहक हमसे इसके समाधान की मांग कर रहे थे.”
कंपनी के अनुसार, परीक्षण के दौरान गोरिल्ला ग्लास-4 को एक मीटर की ऊंचाई से गिराए जाने पर 100 में 80 बार यह स्मार्टफोन को बचा लेता है, जबकि सोडा लाइम ग्लास लगभग हर बार टूट जाती है.
अपने इस नए उत्पाद के जरिए निश्चित ही कॉर्निग स्मार्टफोन स्क्रीन ग्लास स्क्रीन बाजार में अपना दबदबा कायम रखेगा.
इस समय एप्पल आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के फोन, सोनी एक्सपीरिया जैसे लगभग दुनिया के सभी अग्रणी स्मार्टफोन्स गोरिल्ला ग्लास का ही इस्तेमाल करते हैं.