राष्ट्र

दिल्ली में मारा गया एक और मणिपुरी

नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली मणिपुर के छात्र-छात्राओं के लिये बेरहम साबित हो रही है. बुधवार को दिल्ली में मणिपुरी छात्र संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मणिपुर के एक पीएचडी छात्र को मृत अवस्था में उसके घर में पाया गया. उसका शव खून से सना था और उसका गला कटा हुआ था. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्युट आफ सोशल साइंसेज के पीएचडी छात्र 33 वर्षीय जिनग्रान केंगू की बुधवार रात दक्षिण दिल्ली के कोटला स्थित उसके घर पर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, केंगू का शव उसके मकान मालिक ने रात के करीब 9.30 बजे देखा जो खून से सना हुआ था और उसके गला कटा हुआ था. मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

अधिकारियों ने बताया कि मृतक के कमरे से चाकू मिला और उसके सामान जस का तस पड़ा हुआ था.

मणिपुर निवासी केंगू पिछले एक महीने से राष्ट्रीय राजधानी में रह रहा था.

इससे पहले भी मणिपुर के रहने वालों के साथ दिल्ली में मारपीट, हत्या तथा लूटपाट की घटना घट चुकी है.

जिसका विवरण इस प्रकार से है.
14 सितंबर को मणिपुर के दो छात्रों पर कैंची, पत्थर और सरिए से तीन लोगों ने नस्ली टिप्पणी का विरोध करने पर हमला किया.

28 जुलाई रविवार रात एक मणिपुरी व्यक्ति पर हमला किया गया.

21 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मणिपुर के 29 वर्षीय युवक को पांच-छह लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला.

12 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार अज्ञात लोगों ने एक 19 वर्षीय मणिपुरी छात्र की उस समय पिटाई कर दी, जब उसने उन सभी की लूट की कोशिश का विरोध किया.

1 मार्च को दिल्ली में रह रही मणिपुर की एक युवती और उसकी चचेरी बहन की दो लोगों ने महज इस कारण पिटाई कर दी और दुर्व्यवहार किया, क्योंकि दोनों बहनों ने नस्लवादी टिप्पणी का विरोध किया.

11 फरवरी को राजधानी दिल्ली में सोमवार को कुछ लोगों ने एक मणिपुरी युवक पर चाकू से हमला किया और उसके साथ लूटपाट की.

9 फरवरी को मणिपुर की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी.

error: Content is protected !!