बस्तर

विस्फोट से बाल-बाल बचे जवान

जगदलपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार सुबह कथित नक्सलियों ने पुलिस के गश्ती दल पर हमला करते हुए दो बारूदी सुरंग विस्फोट किया. जिसमें जवान बाल-बाल बच गए और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके से पुलिस ने चार आईईडी बरामद किया है.

बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि अरनपुर सीआरपीएफ कैम्प से रविवार सुबह कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ एवं क्यूआरटी का संयुक्त बल तलाशी गश्त के लिए रवाना हुआ था. अरनपुर एवं पोटाली गांव के मध्य घात लगाए नक्सलियों ने गश्ती दल पर फायरिंग शुरू कर दी. साथ ही दो बारूदी सुरंग विस्फोट किए.

उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में फौरन मोर्चा संभालते हुए मौजूद बल ने भी गोलियां दागीं. लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल और पहाडियों की आड़ लेकर भाग गए. मुठभेड़ में पुलिस बल के सभी जवान सकुशल हैं.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल की तलाशी के दौरान चार आईईडी बरामद किए गए हैं, जो पुलिस बल को विस्फोट से उड़ाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा बिछाए गए थे.

error: Content is protected !!