पास-पड़ोस

सहायक गोदाम प्रभारी करोड़पति निकला!

भोपाल | एजेंसी: देश में एक ओर काले धन के खिलाफ माहौल बनता जा रहा है दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में काली कमाई से करोड़पति बनने वालों की सूची लंबी होती जा रही है. इस सूची में अब राजधानी भोपाल में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सहायक गोदाम प्रभारी दिनेश चौरसिया का नाम जुड़ गया है. लोकायुक्त के छापे में चौरसिया के पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है. लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, आय से ज्यादा संपत्ति की शिकायत मिलने पर सहायक गोदाम प्रभारी चौरसिया के कोलार स्थित आवास पर शुक्रवार को दबिश दी गई.

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि चौरसिया के तीन मकान, चार दुकान के अलावा जमीन खरीद के कई दस्तावेज मिले हैं. लोकायुक्त के छापे में चौरसिया के पास से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी भी मिली है. छापे की कार्रवाई जारी है.

error: Content is protected !!