छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ नसबंदी कांड पर उच्चस्तरीय बैठक

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में नसबंदी शिविर में हुई महिलाओं की मौत के मुद्दे पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की.

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, मुख्य सचिव विवेक ढांड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव एम.के.राउत, प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, श्रम विभाग के सचिव डॉ. जितेन कुमार, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव रजत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

सूत्रों ने बताया कि सिंह ने बैठक के दौरान, आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली से बिलासपुर पहुंचे जांच दल के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ से टेलीफोन पर चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एम्स की टीम के लिए बिलासपुर में सभी आवश्यक व्यवस्था करने और महिलाओं के स्वास्थ्य की लगातार देखभाल करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बीमार महिलाओं का सर्वश्रेष्ठ इलाज करवाएगी.

error: Content is protected !!