राष्ट्र

नजीब जंग राष्ट्रपति को रपट भेजेंगे

नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपनी रपट भेजेंगे. सभी दलों ने दिल्ली में नए सिरे से विधानसभा चुनाव कराने की इच्छा व्यक्त की है.

राजभवन से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि भाजपा, आप और कांग्रेस ने सरकार बनाने में अक्षमता जताई है, क्योंकि विधानसभा की स्थिति त्रिशंकु है.

बयान में कहा गया है कि जंग अपनी रपट राष्ट्रपति को भेजेंगे.

इसके पहले जंग ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की.

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से कहा कि दिल्ली विधानसभा भंग कर नए सिरे से चुनाव कराया जाए. आप नेता मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि जंग ने उनसे कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी चुनाव चाहती है.

सिसोदिया ने जंग से मिलने के बाद कहा, “हमारा पक्ष वही है जो आठ महीने पहले था. हमने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली विधानसभा भंग हो.”

इससे पहले दिन में जंग ने सरकार गठन की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए सभी पार्टियों को आमंत्रित किया. राज्य में 17 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है.

error: Content is protected !!