बाज़ार

एलपीजी प्रति सिलेंडर 3 रुपये महंगा

नई दिल्ली | एजेंसी: सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत तीन रुपये बढ़ गई है. यह वृद्धि डीलरों को दिए जाने वाले कमीशन में वृद्धि के सरकार के फैसले के कारण हुई है. कमीशन वृद्धि का भार आम तौर पर ग्राहकों के ऊपर डाला जाता है. कमीशन वृद्धि 23 अक्टूबर से प्रभावी है. इस दिन दिवाली की छुट्टी थी.

इस वृद्धि के बाद 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर कमीशन बढ़कर 43.71 रुपये हो गया है.

सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 417 रुपये, कोलकाता में 419 रुपये, मुंबई में 452 रुपये और चेन्नई में 404 रुपये हो गई है.

इससे पहले आखिरी बार डीलरों के कमीशन में दिसंबर 2013 में प्रति सिलेंडर 3.46 रुपये की वृद्धि की गई थी.

error: Content is protected !!