‘शांति के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान जरूरी’
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने शनिवार को कहा कि क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए कश्मीर मसले का समाधान जरूरी है. ‘डॉन’ के अनुसार, काकुल में पाकिस्तान सैन्य अकादमी को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर मसला संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार सुलझाया जाना चाहिए.
नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान के सैनिकों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों तरफ 20 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
कश्मीर, संयुक्त राष्ट्र की निगरानी वाले नियंत्रण रेखा के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच बंटा हुआ है, लेकिन दोनों ही देश कश्मीर पर अपना पूरा दावा करते हैं.
नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पिछले कई दिनों से संघर्ष विराम का उल्लंघन हो रहा है और यहां थोड़े-थोड़े अंतराल पर गोलीबारी जारी है.